एबीएसए ने शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलाई शपथ, छात्रों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 15, 2024

एबीएसए ने शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलाई शपथ, छात्रों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड के गंगापुर इंटर कॉलेज के मैदान में बुधवार को सुबह गंगापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रकाश सिंह एवं कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह भाई जी तथा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार की देखरेख में सुईचक न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर प्रथम एवं कंपोजिट विद्यालय गंगापुर तथा गंगापुर इंटरमीडिएट के छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मतदाता जन जागरूकता रैली को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में छात्रों द्वारा मतदान संबंधी नारे लगाते एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए गंगापुर इंटर कॉलेज से शुरू होकर नगर पंचायत गंगापुर का भ्रमण करते हुए गोला बाजार में आकर प्रधानाध्यापिका मनोज कुमारी ठाकुर के अथक प्रयास से तैयार मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक को छात्रों द्वारा प्रस्तुत करते हुए रैली का समापन हुआ। इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो अभी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने तथा 1 जून को मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील किया।रैली में सुरेश सिंह संकुल प्रभारी, अरविंद सिंह भाई जी,संतोष सेठ, रमेश शर्मा ,ओमप्रकाश सिंह,घनश्याम, नीरज दुबे, प्रीति श्रीवास्तव, अनिल उपाध्याय ,अर्चना पाठक, वीरेंद्र कुमार ,मंजुला सिंह, कनकलता शर्मा , प्रदीप कुमार, गिरजा शंकर, अभिषेक राय, जितेंद्र कुमार सहित अध्यापक व अभिभावक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad