रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के टड़िया स्थित वसुंधरा फार्म हाउस पर रविवार को दोपहर में पदम श्री एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत चंद्रशेखर सिंह के अध्यक्षता में किसान सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा एवं राज्यसभा सांसद डॉ.के लक्ष्मण का स्वागत राष्ट्रीय महासचिव हिंदू वाहिनी कौशलेंद्र सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष कुंवर शुभम सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं राजातालाब मंडल प्रभारी सुनीता सिंह द्वारा उपस्थित महिलाओं के हाथों में मेहंदी से चुनाव चिन्ह कमल के फूल का निशान बनाया गया।कार्यक्रम का संचालन विनय पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन पदम श्री चंद्रशेखर सिंह तथा पंकज सिंह ने किया।सम्मेलन में मुख्य रूप से अश्वनी कुमार पटेल, नीरज गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, दीपक यादव, सुरेंद्र बिन्द,विस्तारक दुर्गेश गिरी,सुनील कुमार वर्मा ,संगीता मिश्रा, निर्मला घनश्याम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment