ट्रिपल मर्डर से थर्राया इलाका,आरोपी गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 5, 2024

ट्रिपल मर्डर से थर्राया इलाका,आरोपी गिरफ्तार

 

मध्यप्रदेश रीवा जिले के गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास वार्ड नं०तीन में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां देवर ने ही अपनी भाभी और दो भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने भतीजियों के शव को बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिया था।घटना की जानकारी मिलते के बाद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है लेकिन अभी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतकों की पहचान हसीना खान और उसकी दो बेटियों आलिया और अनाबिया जिनकी उम्र पांच वर्ष से कम है के रूप में हुई है।मृतक महिला का पति विशाखापत्तनम में रह कर मजदूरी करता है।उसका परिवार गोविन्दगढ़ में रहता है।जिस समय यह घटना घटी परिवार के और लोग किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गये हुए थे। पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है जबकि एसडीआरएफ और गोताखोर की मदद से तालाब में बच्चियों के शवों की तलाश की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad