जेसीबी से गड्ढा खोदकर रास्ता बंद करने के खिलाफ उपजिलाधिकारी से गुहार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 3, 2024

जेसीबी से गड्ढा खोदकर रास्ता बंद करने के खिलाफ उपजिलाधिकारी से गुहार

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बंदेपुर गांव में कुछ शरारती प्रवृत्ति के लोगों द्वारा सरकारी चकरोड को जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदकर रास्ता को बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को आवागमन हेतु काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व ग्राम प्रधान राजबिहारी सिंह ने रोहनिया थानाध्यक्ष तथा उपजिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार को दी।पूर्व ग्राम प्रधान बन्देपुर राज बिहारी सिंह ने बताया कि बंदेपुर ग्राम सभा के  राजस्व अभिलेख में 1990 में रास्ता चकबंदी में दर्ज है और  ग्रामीणों का उस पर आना-जाना होता है। गुरुवार को गांव के कुछ शरारती प्रवृत्ति के लोगों ने जेसीबी द्वारा चकरोड के एक सिरे पर गड्ढा खोदकर बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व ग्राम प्रधान राज बिहारी सिंह ने रोहनिया थाना पर देते हुए उप जिलाधिकारी राजातालाब को पत्रक के माध्यम से अवगत कराते हुए राजस्व विभाग की टीम द्वारा उक्त चकमार्ग की नापी कराकर पुनः चकरोड बनवाने की मांग किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad