खंभे पर बिजली बनाते समय करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी लाइनमैन की हुई मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 18, 2024

खंभे पर बिजली बनाते समय करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी लाइनमैन की हुई मौत

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।राजातालाब थाना क्षेत्र के पयागपुर गांव में मंगलवार की शाम को लगभग 6 बजे खंभे पर बिजली बनाते समय करंट की चपेट में आने से  टोडरपुर निवासी 35 वर्षीय धर्मराज राजभर नामक संविदा कर्मी लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर पिता गुलाब राजभर तथा मां सुमन देवी व पत्नी माया देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। और  रोते बिलखते हुए परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ मृतक धर्मराज राजभर के शव को टोडरपुर पावर हाउस पर रखकर मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा व घेराव किया। घटना की सूचना पाकर  राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी व कस्बा चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लिया। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के साथ परिजन अपने मांग पर अड़े रहे। मृतक 6 भाइयों तथा तीन बहनो में सबसे बड़ा था।पावर हाउस पर हंगामे के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad