मृतक के घर पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल,किया संवेदना प्रकट - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 19, 2024

मृतक के घर पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल,किया संवेदना प्रकट

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार बुधवार को दोपहर में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर महेशपट्टी स्थित मौर्या बस्ती में विगत कुछ दिन पहले दो पक्षों में हुई मारपीट में मृतक मुन्नीलाल मौर्या के घर पहुंच कर घायल बेटा कमलेश मौर्या सहित पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव, जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, पूर्व विधायक उदयलाल मौर्या, जिला महासचिव आनंद मौर्या,सपा वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार मौर्या,हृदय मौर्या,कन्हैया राजभर, राम सिंह यादव आदि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने मृतक मुन्नीलाल मौर्य के परिवार वालों से मिलकर  घटना के बारे में जानकारी लिया और संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दिये। इस  दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मृतक मुन्नीलाल मौर्या  के परिवार वालों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से  मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने तथा स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से अपराधियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तथा जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने मृतक मुन्नीलाल मौर्य के घर पहुंच कर परिजनों से हाल-चाल लेते हुए संवेदना प्रकट किया।इस दौरान समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad