वीडीए सचिव और ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों की हुई बैठक में वार्ता रहा बेनतीजा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 30, 2024

वीडीए सचिव और ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों की हुई बैठक में वार्ता रहा बेनतीजा

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। बैरवन स्थित वीडीए कार्यालय में मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव वेद प्रकाश मिश्रा तथा सिटी मजिस्ट्रेट रवि शंकर सिंह व उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार के साथ ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों की बैठक वार्ता बेनतीजा रही।बैठक के दौरान किसानों ने वीडीए सचिव के प्रस्ताव पर असहमति जताते हुए कहा कि आप द्वारा कई वर्षों से विनिमय का प्रस्ताव लाया जा रहा है लेकिन आपकी भूमिका स्पष्ट नहीं हो पा रही है। इसलिए हम किसान लोग माननीय न्यायालय के आदेश का इंतजार करेंगे। वीडीए के सचिव ने किसानों के साथ-साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल से सहमति किसान तथा असहमति किसान व अनपढ़ किसान सहित तीन सूची बनाकर एक सप्ताह के अंदर देने को कहा जिससे उस पर विचार कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार शर्मा,वीडीए तहसीलदार सुनील कुमार श्रीवास्तव, एसएलएओ दीपाली नायब तहसीलदार कानूनगोह सत्तार अलीअंसारी, प्रभाकर पांडेय,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल, वीरेंद्र उपाध्याय, विजय पटेल, उदय पटेल, प्रेम शाह ,जय मूरत ,संजय पटेल, राम मूरत, बबलू गुप्ता, सुरेंद्र पटेल, राणा चौहान इत्यादि किसान व अधिकारी गण शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad