कांवरियों ने किया हंगामा व चक्काजाम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 29, 2024

कांवरियों ने किया हंगामा व चक्काजाम

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के केसरीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप कांवरिया रूट पर किसी अन्य वाहन के आने से कांवरियों ने हंगामा करते हुए चक्का जाम कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के केसरीपुर स्थित हाईवे पर डीजे बजाने व प्रतिबंधित मार्ग पर अन्य वाहनों के आवाजाही को लेकर कवारियों ने बवाल खड़ा कर दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीजे कंपटीशन को लेकर कांवरिया के दो पक्षों में कहां सुनी हो गई,जिसमे बीच बचाव कर रहे स्थानीय नागरिक से कांवरियों की से तू-तू-मैं-मै हो गई। जिस पर नाराज दोनों पक्षों के कांवरियों ने प्रतिबंधित मार्ग को जाम कर दिया ।नाराज कांवरियों ने आरोप लगाया कि मार्ग कांवरियों के लिए प्रतिबंधित है बावजूद इसके इसमें अन्य वाहन भी संचालित हो रहे है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ-साथ  थाना प्रभारी मंडुआडीह व एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। चक्का जाम कर रहे कांवरियों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया ।इसके बाद कांवरिया अपने गंतव्य को रवाना हुए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad