संविदा कर्मी लाइनमैन की इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों ने विभिन्न मांगो को लेकर पावर हाउस घेरा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 24, 2024

संविदा कर्मी लाइनमैन की इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों ने विभिन्न मांगो को लेकर पावर हाउस घेरा

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब पावर हाउस परिसर में बीते दिनों 16 अगस्त को 33 केवीए के ट्रांसफार्मर में तेल डालते समय मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव निवासी संविदा कर्मी लाइनमैन उमेश कुमार पटेल गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिसको इलाज के लिए एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।इलाज के दौरान शनिवार की बीती रात में 27 वर्षीय संविदा कर्मी लाइनमैन उमेश कुमार पटेल उर्फ डबलू की मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और रोते विलखते  परिजनों के साथ आक्रोशित गांव वालों ने राजातालाब पावर हाउस का घेराव करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा व बिजली विभाग के संबंध अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गये। सूचना पाकर धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक रोहनिया महेंद्र सिंह पटेल ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता किया। जिसके दौरान राजातालाब थाने पर एडीसीपी आकाश पटेल एवं एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव व थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि दिनेश सिंह यादव तथा योगीराज पटेल पूर्व ग्राम प्रधान राजू यादव के मध्यस्थता में हुई वार्ता के दौरान बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रभान सिंह,जेपीएस एंपोरियम फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन पांडेय द्वारा मृतक उमेश पटेल के परिजन को 10 लाख रुपए की मुआवजा के रूप में सहायता राशि के साथ उनकी आश्रित माँ संपत्ति देवी को ईएसआईसी विभाग द्वारा प्रति माह पेंशन देने का लिखित आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। धरना सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला।उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad