टैंकर के चपेट में आने से बाइक सवार अधिवक्ता की हुई मौत, पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 30, 2024

टैंकर के चपेट में आने से बाइक सवार अधिवक्ता की हुई मौत, पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी डाफी स्थित विश्व सुंदरी पुल पर सोमवार को टैंकर की चपेट में आने से रोहनिया थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी बाइक सवार 28 वर्षीय अधिवक्ता विजय पटेल नामक युवक तथा पीछे बैठी एक महिला सहित दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एनएचएआई विभाग के कर्मचारियों ने एंबुलेंस से उक्त दोनों घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरो ने घायल विजय पटेल को मृतक घोषित कर दिया। तथा घायल महिला की भी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया तथा तीनों भाइयों सहित पिता राजाराम व मां दुर्गावती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के मनियारीपुर के पास घाटमपुर निवासी राजाराम पटेल के चार पुत्रों में मृतक सबसे छोटा था और अविवाहित था तथा वह राजातालाब तहसील में वकालत करता था। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में व्यस्त हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad