भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में मनाया गया हिन्दी दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 14, 2024

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में मनाया गया हिन्दी दिवस

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में शनिवार को आयोजित हिन्दी दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेन्द्र कुमार मिश्रा प्रवक्ता हिन्दी, केन्द्रीय विद्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर चन्दौली ने कहा कि हिन्दी भाषा की सोंधी सुगन्ध केवल भारत वर्ष में ही नहीं बल्कि विश्व के अनेकानेक देश में फैल रही है। आज यह भाषा केवल संस्कृति एवं सभ्यता का वाहक नही बल्कि रोजगार की प्रबल साधन के रूप में अपने को स्थापित कर रही है। विश्व के अनेकों देश हिन्दी भाषा से संबंधित शिक्षण एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं और अपनी भाषा में मूल बिन्दुओं को अनुवादित कर रहे हैं।हमारी समृद्धि हिन्दी, सांस्कृति एवं सभ्यता का प्रबल वाहक है और आज विश्व में 60 करोड़ लोग हिन्दी को बोलते एवं समझते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामेश्वर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्वाति शर्मा ने दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पी.एम. सिंह, डॉ. नागेन्द्र राय,डॉ. अरविन्द नाथ सिंह, डॉ. डी.आर. भारद्वाज,डॉ. अनंत बहादुर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad