एसपी आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई व्यापारी बन्धुओं की मीटिंग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 27, 2024

एसपी आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई व्यापारी बन्धुओं की मीटिंग

व्यापारियों की सुरक्षा व समस्या सहित विभिन्न बिंदुओं पर की गई परिचर्चा

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक(आप) व विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक(सदर) के द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन्स चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं/उद्यमियों/सर्राफा व्यवसाईयों के साथ मासिक गोष्ठी की गई।व्यापारी बन्धुओं के समस्याओं व शिकायतों को सुन उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।गोष्ठी के दौरान आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया की व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से हर समय हर 

सम्भव सहायता व सुरक्षा का दिया गया भरोसा तथा यह भी कहा गया कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत पुलिस से बता सकता है,जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा। व्यापारी बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, यातायात पुलिस, पुलिस, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से संबंधित थे। व्यापारियों द्वारा रेहडी को पटरी पर लगाए जाने से मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की समस्या को उठाया गया।  इसके अतिरिक्त एसपी द्वारा व्यापारी बन्धुओं से अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों पर पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे "आपरेशन त्रिनेत्र" के तहत सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाने की अपील की गई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad