किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराए तोरिया एवं सरसों बीज के मिनी किट - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 28, 2024

किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराए तोरिया एवं सरसों बीज के मिनी किट

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी सरकार की मंशा के अनुसार तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने हेतु जारी अभियान के अंतर्गत शनिवार को कृषि भवन, कलेक्ट्रीफार्म के सभागार में विधायक रोहनिया डा0 सुनील पटेल ने 52 कृषकों को तोरिया एवम् सरसों बीज का मिनीकिट निःशुल्क वितरण किया तथा शासन की मंशा के अनुसार मानव स्वास्थ्य/पर्यावरण को बनाये रखने एवम् खेती की लागत को कम करने, किसानों की आय को दुगनी किये जाने के साथ-साथ रसायन मुक्त खेती करने का आह्वाहन किया गया। इसी के साथ फसल चक्र में तिलहनी फसलों का समावेश करने का अनुरोध किया गया।इस अवसर पर उप कृषि निदेशक द्वारा किसान भाईयों से अपील किया गया कि सरसों की फसल हेतु उर्वरक के रूप में डी0ए0पी0 के स्थान पर एनपीएस मिक्चर का प्रयोग करें। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस के साथ-साथ सल्फर भी पाया जाता है, इससे सरसों की फसल अच्छी होगी तथा तेल की मात्रा में भी वृद्धि होगी। इसी के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित कृषक हितार्थ विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी राजकुमार वर्मा, जोन अध्यक्ष दिनेश कुमार व डा0 प्रेम प्रकाश पटेल, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) बालकेश्वर सिंह पटेल, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक विनय सिंह एवम् कृषि विभाग अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ प्रगतिशील कृषक नरेन्द्र नाथ पाल, रमेश, विजय लाल, बृजकिशोर, प्रेम प्रकाश, शोभनाथ आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad