पुलिस ने गायब बच्चे को एक घंटे के अंदर खोज कर किया परिवार के हवाले - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 13, 2024

पुलिस ने गायब बच्चे को एक घंटे के अंदर खोज कर किया परिवार के हवाले

                         

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे पर शुक्रवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बीमौरी गांव निवासी हीरावती देवी अपने 4 वर्षीय नाती आदित्य को लेकर ऑटो में बैठकर वाराणसी की तरफ जाते समय मोहनसराय चौराहे पर फल लेने के लिए रुकी। ऑटो पर बच्चों को छोड़कर हीरावती देवी ने ऑटो से उतरकर फल लेकर वापस जब  लौटी तो देखा की बच्चा सहित ऑटो गायब था । जिसको लेकर हीरावती देवी ने काफी खोज भी की लेकिन बच्चा का कुछ पता नहीं चल सका। जिसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी ।उसके बाद मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने तत्काल खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस को बच्चा कैंट में मिला।पुलिस की तत्परता से एक घंटा के अंदर खोज कर बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता को पुलिस ने सौंप दिया। बच्चे को पाकर मां साधना देवी तथा पिता जगदीप पटेल तथा नानी हीरावती देवी पुलिस का आभार जताया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad