बैराठ फॉर्म से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में अतिशीघ्र अपील दाखिल करने की भाकपा माले ने मांग दोहराई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 26, 2024

बैराठ फॉर्म से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में अतिशीघ्र अपील दाखिल करने की भाकपा माले ने मांग दोहराई

 

चन्दौली चकिया 26 नवंबर भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य सह चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान के नेतृत्व में भाकपा(माले) का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार चकिया से मिला।प्रतिनिधिमंडल मिलने के बाद प्रेस को दिए गए एक बयान में भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य तथा चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा की सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फॉर्म की भूमि के संबंध में राजा के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने की मांग दोहराई गई है जिस पर अधिकारी द्वय ने यह जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने के लिए जरूरी कागजात इकट्ठा किया जा रहा है एक सप्ताह के अंदर अपील दाखिल कर दी जाएगी।प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाकपा(माले)जिला स्थाई समिति सदस्य तथा चकिया ब्लाक सचिव कामरेड बिजई राम ने कहा कि 11 नवंबर को बैराठ फार्म स्थित धरना स्थल से बादु चौहान की जमीन तक किए गए जमीन अधिकार मार्च के दौरान उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के बतौर मांग पत्र लेने गए तहसीलदार चकिया द्वारा शिकारगंज चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया कि परती पड़ी बैराठ फॉर्म की जमीन पर किसी भी पक्ष द्वारा जुताई बुवाई की कार्रवाई नहीं की जाएगी बावजूद इसके दबंग उक्त जमीन को जोत हो रहे है। इसके खिलाफ तहसील प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।एक अन्य मामले में भाकपा(माले) प्रतिनिधिमंडल ने  जोगिया कला ग्राम सभा के ताजपुर मौजा में गलत तरीके से किए गए पट्टे की वजह से व्याप्त तनाव को भी एक पत्र के माध्यम से अधिकारी द्वय के सामने उठाया,गलत तरीके से पट्टा करने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई गई।प्रतिनिधिमंडल में भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य तथा चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान,भाकपा(माले) जिला स्थाई समिति सदस्य तथा चकिया ब्लाक सचिव कामरेड विजई राम,इंकलाबी नौजवान सभा जिला सह सचिव कामरेड रमेश चौहान तथा अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन(एपवा)जिला कार्यकारिणी सदस्य लल्लन देवी शामिल रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad