सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल,ट्रामा सेंटर रेफर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 11, 2025

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल,ट्रामा सेंटर रेफर

 

रिपोर्ट -बाबू चौहान 

चन्दौली इलिया कस्बा में बन रहे नवनिर्मित गेट के समीप बृहस्पतिवार की शाम सात बजे सड़क हादसे में बकछरां, थाना चांद निवासी अजीत पटेल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार अजीत पटेल चांद बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं, बृहस्पतिवार को वे अपनी मोटरसाइकिल से बाजार के लिए बनारस गए थे, वापस लौटते समय इलिया कस्बा के पास बन रहे नवनिर्मित गेट के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गेट से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके चेहरे का जबड़ा फट गया था व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना दी और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। इस संबंध में इलिया पुलिस ने बताया कि घायल को ट्रामा सेंटर भेजवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad