अमेठी समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर जल निगम रोड स्थित पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व जीवन संघर्षों पर चर्चा करते हुए उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू ने नेताजी से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए मिलजुल कर काम करने का आवाह्न किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के पूर्व जिला महासचिव सत्य नारायण यादव व संचालन सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता विजय यादव ने किया ।शुक्रवार को जगदीशपुर कस्बे में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा व नेताजी के विचारों पर चलकर ही देश के गरीबों किसानों मजलूमों का भला किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि गरीब परिवार निकल कर नेताजी आजीवन सामाजिक न्याय के लिए काम करते रहे।उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर व डॉक्टर लोहिया जी विचारों को आत्मसात् कर पार्टी व विचारधारा को मजबूत बनाने का आवाहन करते हुए कहा कि वे अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध गरीबों मजलूमों की लड़ाई आजीवन लड़ते रहेंगे ।कार्यक्रम के आयोजक सपा के प्रदेश सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि नेताजी ने जब भी समाजवादी विचारधारा की सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने समाज में अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया ।कार्यक्रम का संचालन सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता विजय यादव ने किया।कार्यक्रम को पूर्व विधान सभा प्रत्याशी विमलेश सरोज, वरिष्ठ नेता गौरी प्रसाद मौर्य, पूर्व जिला महासचिव सत्य नारायण यादव, गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष गिरीश यादव एडवोकेट, लालता यादव, मनोज यादव,राहुल दूबे, हनुमान बक्स पासी, गोकुल चंद कौशल विकास यादव, प्रदीप पाठक, मुकेश यादव, अभय, अक्षय प्रताप, संदीप यादव,लालजी उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment