अपनी जमीन पर बुआई कराने के लिए पीड़ित को देना पड़ रहा धरना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 8, 2024

अपनी जमीन पर बुआई कराने के लिए पीड़ित को देना पड़ रहा धरना

चकिया चंदौली स्थानीय गांधी पार्क में अपनी जमीन पर फसल की बुआई के लिए मधुबाला देवी और उनके पति लालचंद सिंह एडवोकेट शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। बताया गया कि पिछले दिनों धरने पर बैठने की पूर्व सूचना पीड़ित ने उप जिलाधिकारी चकिया को लिखित रूप में दिया था। जानकारी के अनुसार पीड़ित की बैनामे की जमीन डोड़ापुर मु०सलैया मौजे में स्थित है, जिसे कुछ लोग बोने और जोतने नहीं दे रहे हैं। जिसकी बुआई के लिए पीड़ित परेशान है और स्थानीय प्रशासन से धरने के माध्यम से मांग करते है कि पुलिस बल के माध्यम से मुझे मेरे खेत की बुआई करने में मदद की जाए। पीड़ित पति-पत्नी का कहना है कि फसल को बोने के लिए जमीन को पानी से सींचा गया था लिहाजा अब जिस फसल की बुआई पहले करनी थी वह अब पिछड़ रही है, ऐसे में अगर देर होगी तो फसल की बुआई नहीं हो पाएगी। अनिश्चितकालीन धरने के पहले दिन राजेन्द्र यादव,भृगुनाथ विश्वकर्मा, शत्रुध्न चौहान,रामवृक्ष यादव और रामजी राम शामिल रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad