ठंड से राहत पाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आई कैटलिस्ट्स संस्था ने किया शाल वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 11, 2025

ठंड से राहत पाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आई कैटलिस्ट्स संस्था ने किया शाल वितरण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के वीरभानपुर पंचायत भवन में शनिवार को आई कैटलिस्ट्स संस्था द्वारा ठंड से राहत पाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों तथा सहायिका को शॉल वितरित किए गए। बच्चों के समग्र विकास के लिए आई कैटलिस्ट्स संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों में उनके अमूल्य योगदान के लिए एक सम्मान के रूप में आयोजित किया गया। विगत एक वर्ष से वीरभानपुर गांव के पांच आंगनवाड़ी केंद्रों पर आई-कैटलिस्ट्स संस्था द्वारा बच्चों के समग्र विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। आई कैटलिस्ट्स के प्रेरकों द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए समय समय पर बच्चों के साथ विभिन्न एक्टिविटी और खेल के माध्यम से उनके बौद्धिक क्षमता का विकास किया जा रहा है।आई कैटलिस्ट्स संस्था द्वारा पांचों आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को पढ़ने,खेलने तथा व्यायाम करके के लिए कुछ सामग्रियां एवं बैठने के लिए दरी भी उपलब्ध कराई गई है। यह कार्य संस्था के निदेशक राजेश दुबे के निर्देशन में किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मंजू देवी, महिला मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रधान विनीता सिंह, क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका और आई कैटलिस्ट्स संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad