विद्यार्थी परिषद ने वनवासी बस्ती में जरूरतमंदों को बांटें उनी एवं गर्म कपड़े - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 19, 2025

विद्यार्थी परिषद ने वनवासी बस्ती में जरूरतमंदों को बांटें उनी एवं गर्म कपड़े

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी जिला द्वारा रोहनिया विधानसभा के विद्यापीठ ब्लाक के अंतर्गत बच्छांव गांव के बनवासी बस्ती में गरीब असहाय कमजोरों को ऊनी गर्म कपड़े बांटे गए,जिसमें कुल 400 जरूरतमंदों को कंबल एवं कपड़े वितरित किए गए।इस दौरान महिलाएं बच्चे युवा अधिक संख्या में उपस्थित रहे। यह कपड़ा वितरण का कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राजमंगल सिंह एवं विद्यार्थी परिषद के विनय पांडे के नेतृत्व में बांटा गया। विद्यार्थी परिषद के विनय पांडेय ने कहा कि यह पुनीत कार्य देश के हर नागरिक को करना चाहिए जिससे असहाय गरीबों की मदद हो सके, जो  कपकपाती ठंड में जीवन रक्षा के लिए हितकारी होगा तथा उन्होंने युवाओं का आवाहन किया कि यह इस पुनीत कार्य के लिए आगे आए जिससे असहायों को लाभ मिल सके।जिला संयोजक राजमंगल सिंह ने कहा कि यह अभियान जनवरी भर पूरे जिले में चलाया जाएगा, जहां जिन असहायों को आवश्यकता होगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उस गांव में जा जाकर कंबल और उन्हें कपड़े वितरण का कार्यक्रम चलाएगा। इस दौरान जिला संयोजक राजमंगल सिंह, विनयपांडे, हर्ष सिंह, प्रिंस कुमार, सौरभ सिंह, विमलेश यादव, विमला बनवासी शीला बनवासी, नगीना बनवासी, राजू बनवासी आदि लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad