रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में होने वाली निबंध प्रतियोगिता में 1373 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता कार्यक्रम सुरेंद्र यादव खंड विकास अधिकारी आराजी लाइंस तथा शशिकांत श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइंस के संरक्षण में जगतपुर इंटर कॉलेज जगतपुर वाराणसी में सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 2025 का आयोजन के प्रथम चरण में सोमवार को निबंध प्रतियोगिता उत्साह और उल्लास के माहौल में विपिन चंद्र राय प्रधानाचार्य जगतपुर इंटर कॉलेज तथा डॉक्टर गोविंद नारायण सिंह प्रधानाचार्य अंबिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज की देखरेख में सुचिता पूर्वक संपन्न कराई गई।परीक्षा के उपरांत सभी प्रतिभागियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम संपन्न कराने में डॉ लक्ष्मी सिंह जगतपुर पीजी कॉलेज एवं डॉक्टर शालिनी सिंह श्रीमती रश्मि बाला सिंह, रमेश यादव ,सुशील सिंह ,सतीश पटेल जगतपुर इंटर कॉलेज तथा साथ में परमाविश्वास , शिव वाला , श्वेता सिंह एआरपी तथा नोडल शिक्षण संकुल चंद्रमणि पांडेय, अरविंद सिंह, विवेक यादव, रामकेवल कश्यप, उमानाथ, राजदेव राम, आशीष कुमार तथा अन्य अध्यापकों ने कक्ष निरीक्षक एवं मूल्यांकन का कार्य संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment