रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गाँव निवासी कृष्णा पटेल का मोबाईल फोन सैमसंग ग्लैक्सी बीते 24 मई 2025 को बीरभानपुर राजातालाब में ही कही गिर गया था,जिसकी गुमशुदगी पीड़ित ने उसी दिन ऑनलाइन दर्ज करा दी थी। जिसकी जाँच राजातालाब पुलिस कर रही थी कि एक माह बाद यानी 7 जुलाई 2025 सोमवार को चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब व सर्विलांस टीम की मदद से पीड़ित का गिरा हुआ मोबाईल फोन राजातालाब से बरामद किया गया।मोबाईल बरामद होने के बाद चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब उप निरीक्षक रोहित दूबे द्वारा पीड़ित कृष्णा पटेल को चौकी कस्बा राजातालाब पर बुलाकर सुपुर्द किया गया। इसके अलावा मातल देई चौकी प्रभारी साकेत पटेल ने नितिन सिंह नामक युवक के खोए हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस के माध्यम से खोज कर पीड़ित नितिन सिंह को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment