अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया स्थापना दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 10, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस गंगापुर इंटर कॉलेज में मनाया गया। इस दौरान छात्रों को ज्ञान शील एकता के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अश्विनी कुमार चौहान ने कहा कि विद्यार्थी कल के भविष्य हैं।जिनके कंधों पर राष्ट्र की एकता अखंडता और समृद्धि का दारोमदार है।कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए काम करता है। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य पूरे देश में करोड़ों की संख्या में हैं।परिषद विद्यालयीय छात्र से लेकर विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थान तक के छात्रों के बीच अपने कार्य को संपादित करता है।इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष प्रणय कुमार सिंह ने छात्रों की रचनात्मक शक्ति से उन्हें परिचित कराया। कहा कि छात्रों में देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी होती है जिसे वह आगे चलकर अपने देश को सुंदर बनाने में करते हैं तो राष्ट्र विश्व की महाशक्ति में शामिल हो सकेगा। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नमन कुमार, प्रिंस कुमार तथा गंगापुर इंटर कॉलेज के शिक्षक घनश्याम चोटी वाला, शीतला प्रसाद, हिमांशु,विवेक कुमार सिंह,सूरज कुमार, विकास सिंह, राधेश्याम आदि सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad