चकिया चन्दौली 9 जुलाई आम हड़ताल के समर्थन में चकिया स्थित काली जी के पोखरे और डूही सूही डॉक्टर अम्बेडकर पार्क से सैकड़ों किसान, मजदूर, महिला, नौजवान लालझंडा लहराते हुए गांधी पार्क में पहुंचे जहां एक सभा का आयोजन किया गया था। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लम्बे संघर्षों के बाद किसान,मजदूर, महिलाओं ने कुछ अधिकार हासिल किये थे जिसके कारण पूॅजीपति जमींदार डरते थे, पूंजीपतियों के दबाव में केन्द्र सरकार चार लेबर कानून ला रही है अगर ये कानून पास हुआ तो देश के लाखों मजदूर पूॅजीपतियों के अधीन काम करने के लिए बाध्य हो जायेंगे। वक्ताओं ने बोलते हुए आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय, अस्पताल,बिजली आदि जनता के
पैसे से निर्मित सरकारी उद्योगों को सरकार बेंच रही है, गरीब मजदूर, किसानों के बस की बात नहीं होगी कि पढ़ाई, दवाई, खाद बीज का उपयोग कर पाए। दो तरह के भारत का निर्माण सरकार कर रही है,चंद कुछ लोगों के पास अपार संपदा इकट्ठा हो रही है बहुसंख्यक आबादी की आमदनी घट रही है,मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए हिन्दू,मुसलमान, मंदिर,मस्जिद के मुद्दे को भाजपा आर एस एस पैदा कर रही है। भाजपा के मनुवादी एजेन्डा को अगर परास्त करना है तो लालझंडे की ताकत को मजबूत करना होगा। सभा को एआईपीएफ के दिनकर कपूर, भाकपा माले के अनिल पासवान, विजई राम, किसान सभा के लालचंद सिंह एडवोकेट, राजेन्द्र यादव,
रामनिवास पाण्डेय, महिला समिति से लालमनी विश्वकर्मा, सीटू से महानन्द, खेत मजदूर युनियन से शिवमूरत, आदि ने सम्बोधित किया।पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने सभा की अध्यक्षता की। जिसमें परमानंद, शिवमूरत, अखिलेश दूबे, रमायन राम, जयप्रकाश शामिल थे जबकि कार्यक्रम का संचालन माकपा जिला सचिव शम्भूनाथ यादव ने किया।अन्त में सभा स्थल पर उपस्थित होकर 12 सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार को सौंपा गया जिसपर उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment