फोटो सांकेतिक
गोरखपुर रामनगर नयागांव के पास रोहिन नदी में शनिवार को मछली पकड़ने गए दो युवक डूब गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मौके पर गोताखोरों की मदद से उनकी काफी तलाश कराई लेकिन अंधेरा होने के कारण खोजी अभियान को रोकना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार रोहिन नदी में कुछ युवक मछली पकड़ने गए थे।इसी दौरान वह डूबने लगे।तीन युवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल गये। लेकिन तकिया कवलहद निवासी हसमत अली 24 वर्ष और रसूलपुर अजय नगर निवासी सिराज 28 वर्ष बाहर नहीं निकल सके।घटना के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल था।इस सम्बन्ध में सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने कहा कि शनिवार को गोताखोरों ने नदी में युवकों की तलाश की लेकिन वह नहीं मिले। रविवार को दोबारा टीम लगाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment