रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत इंद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज कुरहुआ अखरी में गुरुवार को आयोजित टैबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि सी एस वर्मा (चेयरमैन इंद्रा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स एण्ड हॉस्पिटल)व डॉ. रोशनी पटेल (डायरेक्टर इंद्रा ग्रुप) ने जेनम,एनएएम व फार्मेसी के छात्रों को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण किया। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के इस डिजिटल युग में टैबलेट स्मार्टफोन का उपयोग सिर्फ शिक्षा जगत में करें इसका दुरुपयोग न करें।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल जिला अध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, मुकेश पटेल ,अमित पटेल ,विनोद पटेल, आदर्श पटेल ,गोविंद पटेल,मैनेजर आर के श्रीवास्तव, शशी पटेल, दिलीप सिंह राठौर, संतोष गुप्ता, राहुल पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment