एंटी रोमियो टीम ने महाविद्यालय में पहुंच छात्राओं को किया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 25, 2025

एंटी रोमियो टीम ने महाविद्यालय में पहुंच छात्राओं को किया जागरूक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने पहुंचकर छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। महिला एसआई गोल्डी व एसआई मधुसूदन त्रिपाठी ने छात्राओं से संवाद कर साइबर क्राइम से बचाव के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930, पुलिस हेल्पलाइन 112 व वूमेन हेल्पलाइन 1090 के उपयोग के महत्व को समझाया। छात्राओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहने, फ्रांड कॉल पर पैसे की मांग, ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई। साथी यह भी बताया की ओटीपी जैसे संवेदनशील जानकारी किसी अनजान के साथ साझा न करें। छात्राओं से बोले की निडर होकर रहोगी तो उत्पीड़न नही हो सकेगा।अगर कोई उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।एसआई मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा की इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराध से बचाने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग बनाना रहा।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', डॉ.अंजना सिंह, गौरव उपाध्याय, अमृता सिंह, मुकेश यादव, डॉ. संगीता सिंह, संजू गुप्ता, श्वेता पटेल, संगीता स्नेहा मिश्रा, राजेश सिंह, वीरेंद्र विश्वकर्मा समेत समस्त छात्राएं उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad