स्वच्छता के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 7, 2025

स्वच्छता के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

 

रिपोर्ट -शमशेर बहादुर 

चन्दौली डीडीयू स्टेशन के फूड प्लाजा, श्याम स्टाल, कश्यप खाद्य स्टाल,वाटर वेल्डिंग मशीन, फल की दुकान महिला वातानुकूलित प्रतीक्षालय, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, समान्य प्रतीक्षालय और यात्रियों के बीच मेन इंट्री हाल में जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान लगातार  सात दिनों तक चलाया जाएगा। इस अभियान में फूड प्लाजा के किचन में जाकर साफ सफाई जांचा गया, जिसमें स्टाफ जो साफ सफाई  करते है प्रॉपर दस्ताने पहन कर कार्य करने को बोला गया और सभी मानकों को पूरा रखने की हिदायत दी गयी। दोनों तरफ हरी डस्टबीन और नीला डस्टबीन रखने को कहा गया, इसी तरह श्याम स्टाल में कमियां पायी गयीं। रेट बोर्ड दुकान के अंदर छिपा रखा था आलू पराठे को हॉटकेश की जगह स्टील के भगोने में गंदे कपड़े में ढक कर रखा हुआ पाया गया।जिसमें मक्खियाँ बैठीं पायी गयी। साथ ही यात्रियों को बताया गया कि यात्रा के दौरान या फिर ट्रेन की प्रतीक्षा के दौरान भोजन नास्ता या फिर किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ  लेने के बाद स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा के लिए डस्टबीन का प्रयोग करने के लिए जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार का कचरा प्लेटफॉर्म या ट्रैक में नहीं फेंकने का निर्देश दिया गया। यह अभियान पर्यावरण एवं  रख-रखाव प्रबंधन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए चलाया जा रहा है। इस अभियान में अतिरिक्त प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षण अजीत rodney जेम्स अक्षय कुमार ज्योतिष प्रकाश, राहुल कुमार कार्यालय सहायक रंजीत आरपीएफ   सहायक उप निरीक्षक, एम एस खान जितेन्द्र नाथ सिंह तेज बहादुर आदि लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad