रानी बाजार में शांति व्यवस्था कायम रहने हेतु डीसीपी ने किया पैदल मार्च - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 29, 2025

रानी बाजार में शांति व्यवस्था कायम रहने हेतु डीसीपी ने किया पैदल मार्च

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। रानी बाजार में सोमवार को अदलपुरा से जंसा जल चढ़ाने हेतु जा रहे कांवरिया के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर राजातालाब में मंगलवार को स्थिति सामान्य रही। संभ्रांत लोग अचरज में थे कि सोमवार को किस तरह से ऐसी घटना घट गई। दूसरी ओर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर लोगों का आवागमन सामान्य रहा।इस रास्ते से कांवरिया भी आते जाते रहे। राजातालाब पुलिस भी बाजार में और आसपास चक्रमण करती रही। घटना वाले स्थान पर पुलिस के अलावा पीएसी, आरपीएफ, दंगा नियंत्रण दल सहित भारी फोर्स लगी है। शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु डीसीपी आकाश पटेल तथा एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस के भारी दल बल के साथ पैदल मार्च निकाला जो राजा तालाब सब्जी मंडी पुलिस चौकी से होते हुए रानी बाजार का भ्रमण करते हुए रेलवे लाइन के पास तक होते हुए घटनास्थल तक पहुंचे। उन्होंने शांति व्यवस्था कायम करने हेतु लोगों से अपील भी किया। मंगलवार को रानी बाजार स्थित पंचकोशी रोड के किनारे घटनास्थल के आसपास की सभी दुकाने बंद रही तथा गलियों में सन्नाटा पसरा था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad