रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब ।करसड़ा बच्छाव में पतंजलि के राज्य संपर्क कार्यालय का उद्घाटन पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी अवकाश प्राप्त न्यायाधीश भगवान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पतंजलि समाज को बदलने का काम कर रही है।योग और प्राणायाम के माध्यम से समाज को निरोगी बनाने का संकल्प पूरा किया जा रहा है। साथ किसानों को सम्मान दिलाने और महिलाओं की समानता के लिए भी बाबा रामदेव जी के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज तेजी से बदल रहा है जिसमें हमारी प्राचीन मान्यताएं खतरे में है। कहा कि प्राचीन मान्यताओं और आधुनिकता के समन्वय से ही हम भारतीयता का बोध कर पाएंगे अन्यथा अपनी मूल से कट जाएंगे। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के दुर्गेश जी ने कहा कि पतंजलि गांव-गांव लोगों को योग से परिचित करा कर बीमारी से बचाने और लाखों करोड़ों रुपए भी बचाने का काम किया है। इस दौरान संतोष योगी सह राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान ने भी अपना संबोधन दिया।संबोधन देने वालों में ब्रजमोहन, शशि जी, सुरेंद्रनाथ, मुकेश, सतीश और राजेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधन दिया।कार्यक्रम का संचालन रमेश गुप्ता ने किया।इस दौरान पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी उपस्थित हुए थे। यहां उपस्थित रहने वालों में योगी गोपाल, ओमप्रकाश दुबे ,सुभाष गुप्ता मेजर साहब आदि रहे ।
No comments:
Post a Comment