रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रबंधक संजीव सिंह गौतम समेत अन्य भाजपा नेताओं ने मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर महाविद्यालय परिसर में दर्जनों पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।संजीव सिंह गौतम ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए बलिदान किया और उन्होंने सदैव राष्ट्र हित को सर्वोपरी रखा।इस लिए हम सभी संकल्प लेते है कि उनके आदर्शों पर चलेंगे।इस दौरान भाजपा के मत्स्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राकेश बिन्द, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बिन्द, पूर्व जिला संयोजक नमामीगंगे सर्वेश्वर सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य उपेन्द्र प्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मनोज सिंह, अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, सतेंद्र, संदीप, ओमप्रकाश पटेल, दिलीप, सुनील वर्मा, सुरेश बिन्द, जितेंद्र राजभर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment