प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागी बच्चे हुए पुरस्कृत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 16, 2025

प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागी बच्चे हुए पुरस्कृत

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।केंद्रीय संचार ब्यूरो ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बहोरनपुर स्थित श्री कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज में भारत सरकार के ' सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष के उपलब्धियां पर' विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम एवं चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक ने विद्यालय प्रांगण में केंद्र सरकार के 11 वर्ष के उपलब्धियों पर लगाए गए चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान रंगोली, पोस्टर , बिरहा, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि विभिन्न प्रकार के आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 60 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने झंडारोहण किया और केंद्र सरकार के 11 वर्ष के उपलब्धियां पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष तथा वीर जवानों के त्याग और बलिदान के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया और कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प में युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।कार्यक्रम में सीबीसी के सहायक निदेशक डॉ. लालजी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह ,छेदी लाल पटेल, सुशील कुमार पटेल, प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मीरा देवी, नागेंद्र पटेल,राजेश कुमार विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad