79वां स्वतंत्रता दिवस: 11वीं एनडीआरएफ ने मनाया गौरवमयी राष्ट्रीय पर्व - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 15, 2025

79वां स्वतंत्रता दिवस: 11वीं एनडीआरएफ ने मनाया गौरवमयी राष्ट्रीय पर्व

वाराणसी,राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 11वीं एनडीआरएफ, वाराणसी मुख्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। गोरखपुर, लखनऊ,भोपाल सहित बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलिया, प्रयागराज, धार एवं जबलपुर में तैनात टीमों ने भी तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया।उप महानिरीक्षक  मनोज कुमार शर्मा ने आपदा राहत व बचाव कार्यों में उत्कृष्ट योगदान हेतु अधिकारियों एवं जवानों को उत्कृष्ट सेवा पदक, डीजी डिस्क एवं कमेंडेशन रोल तथा पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया।वर्तमान में एनडीआरएफ की टीमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से जुटी हैं। उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बल के कर्मियों को राष्ट्र और संगठन के प्रति कर्तव्यों का महत्व बताते हुए गर्व व्यक्त किया कि हम न केवल विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र के नागरिक हैं, बल्कि समर्पित आपदा सेवक भी हैं।एनडीआरएफ अपने ध्येय वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को सार्थक करते हुए देशभर में हर आपदा में लोगों की सेवा जारी रखे हुए है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad