रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांगजन विकास संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर खुशीपुर में गुरुवार को प्रभारी समन्वक रमेश सिंह की देखरेख में अरविंद मफतलाल फाउंडेशन अहमदाबाद गुजरात के सहयोग से ब्लाइंड पीपल्स एसोसिएशन इंडिया के डायरेक्टर नंदिनी रावल एवं प्रबंधक किरनी देसाई द्वारा आयोजित दिव्यांगजन महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह व केशव भाई जालान एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल द्वारा संयुक्त रूप से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 350 दिव्यांग महिलाओं को प्रमाण पत्र के साथ नि:शुल्क मोटराइज्ड आधुनिक सिलाई मशीन वितरण किया गया। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने सरकार द्वारा दिव्यांगजनो हेतु दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इस मोटराइज्ड आधुनिक सिलाई मशीन से प्रशिक्षित दिव्यांगजन महिलाएं आत्मनिर्भर होकर आर्थिक रूप से मजबूत होगी।विधायक ने बचपन डे केयर सेंटर के बच्चों को बैग,जूता मोजा,ड्रेस,पठन पाठन सामग्री वितरण किया तथा संस्थान के सभी बच्चों के जन्मदिन मनाने हेतु अपनी तरफ से खर्च वहन करने का वादा किया।कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह तथा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी रमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, क्षेत्रिय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, डॉ सौरभ सिंह ,माधुरी सिंह, कमलेश कुमार ,आलोक त्रिपाठी, बिंदु यादव,सोनी झा,अंशु पाल, अनीता यादव, प्रदीप उपाध्याय, रिंकू कमलेश, विनोद मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment