रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 1.0 एवं संस्करण 2.0 विषय पर ब्लॉक स्तरीय डेटा वैलिडेशन समिति के सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में जनपद से आए हुए मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी ग्राम पंचायत मे समस्त योजनाओं संबंधित विकास कार्य हेतु गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ्य पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्याय पूर्ण संगत पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी पंचायत सहित कुल 9 थीम परग्राम पंचायत सचिव ,पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी को प्रशिक्षित किया गया।कार्यशाला में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव, सीडीपीओ सुजीत सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी महेंद्र प्रताप, जिला बचत अधिकारी शिवकुमार, पशुधन अधिकारी संतोष कुमार राव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment