रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने मंगलवार को राजकीय कृषि एवं पशुधन प्रक्षेत्र शाहंशाहपुर का भ्रमण किया।उन्होंने यहां पर गंगातीरी गाय के रहन-सहन खान पान और दुग्ध उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र में पशुओं के संरक्षण की तथा उनके विकास को इस प्रक्षेत्र में शोध केंद्र बनाए जाने की बात उठाई।उन्होंने वाराणसी के मंडलायुक्त को फोन कर शाहंशाहपुर में पशुधन प्रक्षेत्र में अन्य कोई निर्माण न किए जाने की बात कही। कहा कि यह प्रक्षेत्र पशुओं के संवर्धन के लिए है उसी के क्षेत्र में विकास किया जाए। यहां की भूमि पशुओं के लिए हरे चारे उत्पादन के लिए छोड़ी जाए। इस दौरान गौ सेवा प्रांत प्रमुख अरविंद, इस्कान के अखिलेश, मनीष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment