रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। तहसील राजातालाब क्षेत्र के दीपापुर गांव में मेड़बंदी कराने गए उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार के सामने महिलाएं विरोध करते हुए सड़क पर बैठ गई। महिलाएं यहां पर शोर मचाते हुए कुछ देर सड़क पर बैठी रही। हालांकि मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित पुलिस को साथ में लेकर महिलाओं को कुछ देर बाद ही सड़क से हटा दिया। इस दौरान राजातालाब जक्खिनी मार्ग कुछ देर के लिए बाधित रहा। गांव में हाई कोर्ट के आदेश के बाद उपजिलाधिकारी राजातालाब भूमि मामलों के निराकारण के लिए पहुंचे थे। गांव का यह मामला राधेश्याम उपाध्याय और रामदेव राजभर के बीच था।रामदेव राजभर के परिवार की महिलाएं मेड़बंदी और नापी का विरोध कर रही थी।सूचना पाकर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
No comments:
Post a Comment