चन्दौली,आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का 8 अगस्त को सकुशल समापन हुआ। पहले दिन 7 अगस्त को प्रतिभागियों के पंजीकरण और परिचर्चा के क्रम में मॉं सरस्वती की वंदना के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम की विधिवत औपचारिक शुरुआत हुई। प्रशिक्षण में 4 विद्यालय, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया, श्री काशीराज राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय चकिया, राजकीय हाई स्कूल, बिठवलकला एवं राजकीय हाई स्कूल, बनरसिया के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजक डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव, प्रधानाचार्य, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया चंदौली थे। उन्होंने अपने स्वागत वक्तव्य में अपने विद्यालय में हुए नवाचारों, प्रगति और विकास कार्यों की जानकारी
प्रतिभागियों से साझा की।दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह, प्रधानाध्यापक, राजकीय हाई स्कूल, सोनवार, चंदौली एवं डॉ. नागेन्द्र कुमार, उप-प्रधानाचार्य, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली शामिल थे। मास्टर ट्रेनर डॉ. नागेन्द्र कुमार ने SMDC की संरचना, कार्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत उसमें आए बदलावों की विस्तृत व्याख्या की। वहीं मास्टर ट्रेनर डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह ने विद्यालय विकास योजना (SDP), रिकॉर्ड संधारण, समुदाय की भागीदारी और विभागीय समन्वय जैसे विषयों पर विस्तार से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन सभी स्कूल अपनी-अपनी विकास योजनाओं का प्रस्तुतीकरण करेंगे, जिससे व्यावहारिक समझ को बल मिलेगा।सत्र के मध्य में प्रतिभागियों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को जनपद स्तर पर काफी सराहना मिली।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment