रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में एक्सेस डेवलपमेण्ट सर्विस नई दिल्ली के सौजन्य से ‘सब्जी उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने किया।इस प्रशिक्षण में सब्जियों को रोग मुक्त स्वस्थ्य पौध एवं बीजोपचार के विभिन्न आयामों जैसे-पौधशाला से उद्यमिता का सृजन, सामुदायिक पौध उत्पादन सब्जी फसलों की उन्नत किस्में, जैविक पौध उत्पादन, बैंगन एवं मिर्च की पौधशाला प्रबंधन, हाइटेक पौधशाला पौध संरक्षण में उपयोगी उपकरण पौधशाला में पोषण प्रबंधन, पौधशाला में जैविक एवं रसायनिक विधि से रोग एवं कीट प्रबंधन, कलमी पौध उत्पादन एवं जैविक व रसायनिक तरीकों से बीज उपचार पर सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक सत्रों का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आत्मानंद त्रिपाठी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. सिद्धार्थ कुमार सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. शैलेष कुमार तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डॉ. नीरज सिंह इत्यादि प्रधान वैज्ञानिक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment