चन्दौली चकिया 6 अगस्त उत्तरप्रदेश में महिलाओं के ऊपर हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, खुद सरकारी आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। महिला अपराध के मामले में यूपी शर्मनाक ढंग से ऊपर है। उक्त बातें अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन(एपवा) के राज्यव्यापी आह्वान पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार चकिया को सौंपने के बाद प्रेस को दिए गए एक बयान में(एपवा) जिला काउंसिल सदस्य बैजंती माला ने कही। बैजंतीमाला ने आगे कहा कि प्रदेश के लगभग हर जिले से महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या, अपहरण और सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हर रोज की ख़बर बनती जा रही है। कई घटनाओं में तो अपराधियों और बलात्कारियों को कड़ी सजा के बजाय संरक्षण मिल रहा है।महिलाओं को इन घटनाओं में न्याय तक नहीं मिल पा रहा है।कामरेड बैजंतीमाला ने आगे कहा कि महिला उत्पीड़न की तमाम घटनाओं में राज्य महिला आयोग की चुप्पी बताती है की महिला आयोग की अपनी कोई भूमिका नहीं रह गई है।उत्तर प्रदेश में महिलाएं महंगाई, कर्ज, बेरोजगारी की मार झेलने के लिए विवश हो रही हैं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment