हर बाढ़ पीड़ित परिवार को सरकार के मंशानुरूप सुविधाएं कराई जाय मुहैया- प्रभारी मंत्री - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 6, 2025

हर बाढ़ पीड़ित परिवार को सरकार के मंशानुरूप सुविधाएं कराई जाय मुहैया- प्रभारी मंत्री

चन्दौली राज्य मंत्री,समाज कल्याण,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री, चन्दौली ( संजीव गोंड) द्वारा बाढ़ की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे व मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई के साथ पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में निरीक्षण के पूर्व बैठक की गई।बैठक  के दौरान जिलाधिकारी ने  प्रभारी मंत्री जी को बाढ़ की स्थिति, प्रभावित फसलों, मकान एवं वितरित की जाने वाली राहत सामाग्री, खाद्य सामाग्री, लंच पैकेट, बाढ़ चौकियों की सक्रियता, नाव नाविकों की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचने हेतु  सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गई है। पीड़ितों को राहत देने हेतु जनपद में कुल 41 राहत शिविर स्थापित कर संचालित की जा रही है।जिसमें पीड़ितों के खाने पीने, सोने,बिजली पंखा,पीड़ितों के इलाज हेतु डॉक्टरों की टीम सहित अन्य सारी सुविधाओं की उत्तम व्यवस्था की गई है। सभी बाढ़ क्षेत्रों तथा राहत शिविरों में  जनपदस्तरीय,तहसीलस्तरीय व ब्लॉकस्तरीय अधिकारी भ्रमणशील है, मौके पर पहुंच कर बाढ़ की स्थिति एवं पीड़ितों को दी जानेवाली सुविधाओं को देखा जा रहा है तथा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है खाद्य पदार्थों की अच्छी गुणवत्ता वाले रहे,पीने के लिए शुद्ध पानी मिले, शिविर में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी ना रहे इसके लिए समय समय पर अच्छी साफ सफाई होती रहे।जिलाधिकारी ने बताया कि पौष्टिक आहार के साथ साथ 10 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध को दूध की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इसी तरह बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के पालतू जानवरों को रहने खाने पीने की उत्तम व्यवस्था की गई है। जानवरों के सेहत को ध्यान में रखते हुए पशु चिकित्सक नियुक्त किए गए है तथा उनके द्वारा समय समय पर बीमार पशुओं का इलाज किया जा रहा है।जिसपर मंत्री जी ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुवे कहा कि सभी राहत शिविरों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखते हुवे क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे कही पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए ना ही कोई शिकायत सभी पीड़ितों को समय से नाश्ता पानी,भोजन मिलता रहे।शिविरों में पर्याप्त मात्रा में रोशनी,पंखा सहित अन्य सुविधाओं के साथ बेहतर साफ सफाई भी सुनिश्चित रहे। बाढ़ क्षेत्र में बाढ़ से होने वाली फसलें व कच्चे गिरे मकानों को चिन्हित करें ताकि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पीड़ितों के फसलों का मुआवजा तथा बाढ़ में ध्वस्त हुए कच्चे मकानों के बदले आवास योजना के तहत पक्के मकान का लाभ जल्द से जल्द दिया जा सके ।इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ वाई के राय, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 बी बी सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी नीरज सिन्हा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad