'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 19, 2025

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के गंगापुर स्थित महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज में मेरा युवा भारत वाराणसी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक केंद्रीय संचार ब्यूरो डॉक्टर लालजी एवं प्राचार्य पुरुषोत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी युवाओं को टी-शर्ट कैप प्रमाण पत्र देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में युवा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी युवाओं को मुख्य अतिथि ने मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र के साथ टी शर्ट व कैप देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में अतिथियों ने मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि पेड़ हम लोगों को ऑक्सीजन देकर मां की तरह जीवन प्रदान करता है इसलिए पौधों का रोपण व उसका संरक्षण करना हम लोगों का परम कर्तव्य है।कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काशी विद्यापीठ प्रवेश पटेल, चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम सेठ ,डॉ अर्चना कुबेर चंद्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, जगदीश जायसवाल सुधीर उर्फ़ राजू वर्मा, अजय विश्वकर्मा सहित कॉलेज के अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad