रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्ष शशि यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महिला सभा शशि यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने पहले ही 18,000 मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग की है कि दोषी अधिकारियों को तत्काल दंडित किया जाए ताकि भविष्य में किसी भी वैध मतदाता का नाम अवैध ढंग से नहीं हटाया जा सके।
No comments:
Post a Comment