रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।न्यायिक तहसीलदार के खिलाफ राजातालाब तहसील पर 44 दिन से लगातार धरना पर बैठे अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार का स्थानांतरण करने पर अपना धरना समाप्त कर लिया। संयुक्त सचिव प्रशासन मंत्री राजकुमार यादव अधिवक्ता ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा लिए गए फैसला से हम अधिवक्ता लोगों की जीत हुई है। उन्होंने बताया कि न्यायिक तहसीलदार राजातालाब के कार्यों को लेकर 44 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन पर बैठे थे जिसकी शिकायत अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से शिकायत थी। अधिवक्ताओं की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा न्यायिक तहसीलदार का स्थानांतरण होने की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिसके दौरान वर्तमान अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, महामंत्री अमित कुमार सिंह पटेल एवं संयुक्त सचिव प्रशासन मंत्री राजकुमार यादव एवं पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह सर्वजीत भारद्वाज इत्यादि अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस लड़ाई में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी एवं दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment