रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमुआ तिराहे के पास से बृजेश बिन्द नामक व्यक्ति को 7 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश बिन्द रोहनिया थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 0195/2025, धारा 8(ए)/21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि वह जीविकोपार्जन और परिवार के भरण-पोषण के लिए हेरोइन बेचता था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह हेरोइन कहां से लाकर बेचता था और इस तस्करी में कौन-कौन और शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment