रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के मातलदेई चौराहे पर बीती रात में हौसला बुलंद चोरों ने सेंधमारी सहित ताला तोड़कर तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पयागपुर निवासी मुस्लिम अली के कटरा में घमहापुर रोहनिया निवासी रविंद्र कुमार सिंह के बीज की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर 2500 रुपया नगद सहित कुछ बीज उठा ले गए। उसके बाद दूसरी दुकान मकान मालिक मुस्लिम की चूड़ी व रुई, मशीन की दुकान का ताला तोड़कर लगभग 1000 रुपया नगद सहित अन्य सामान चोरी हो गए। तीसरी चोरी की घटना भदरासी निवासी अजीत कुमार की फास्ट फूड की दुकान का ताला तोड़कर 2500 नगद सहित दो सिलेंडर ,एक चूल्हा ,एक बेगुना चोरी चला गया। जिसकी लिखित सूचना भुक्तभोगियों ने पुलिस को दी। चोरी की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मातलदेई चौकी इंचार्ज साकेत पटेल के साथ डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम ने घटना के बारे में जांच किया।पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए चोरी की घटना के बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment