फरियादियों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जाए-पुलिस अधीक्षक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 16, 2025

फरियादियों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जाए-पुलिस अधीक्षक

 

जनता की समस्याओं को प्रथम प्राथमिकता के आधार पर करें निस्तारण

चन्दौली-जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये जाने के क्रम में  16 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई किया। जिसमें अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों के आवेदन लेकर उन्हें न्यायोचित,गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का आश्वासन दिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारित करना व न्याय दिलाना ही चन्दौली पुलिस की प्राथमिकता है।पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदकों की शिकायतों को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) थाना प्रभारी से स्वयं वार्ता कर आवेदक की शिकायत का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले आवेदकों, फरियादियों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जाए व प्रत्येक आवेदक की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनकर गुण दोष के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाए।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद-01,परिवारिक विवा0-01, अन्य विवाद-17 कुल-19 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनके निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित भी किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad