रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।आयुर्वेद दिवस के अवसर पर महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर में मंगलवार को आयोजित एकल व्याख्यान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर यामिनी भूषण त्रिपाठी पूर्व संकाय अध्यक्ष आयुर्वेद विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने बताया कि आयुर्वेद के सिद्धांत यम, नियम, आसन, प्राणायाम व प्रत्याहार द्वारा अपने को स्वस्थ रखा जा सकता है तथा आहार,निद्रा एवं ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०पुरुषोत्तम सिंह ने आयुर्वेद के सिद्धांतों का पालन करने के लिए सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्वागत अंगद प्रसाद यादव तथा संचालन संचालन डॉ अखिलानन्द सिंह व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो०आलोक कुमार कश्यप, प्रो० मंजू मिश्रा ,डॉ उमेश कुमार,डॉ सत्य प्रकाश सिंह, डॉ भूपेंद्र कुमार यादव,डॉ अरशद ,डॉआशा कुमारी, डॉ दुर्गेश पांडेय, डॉ ममता,डॉ पूनम, रेनू कुमारी इत्यादि स्वयंसेवक एवं प्राध्यापक, अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment