विधायक एवं एमएलसी ने कर्मदेश्वर तालाब के सुंदरीकरण कार्य का किया भूमि पूजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 6, 2025

विधायक एवं एमएलसी ने कर्मदेश्वर तालाब के सुंदरीकरण कार्य का किया भूमि पूजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से पर्यटक एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह के सौजन्य से वाराणसी जनपद के आध्यात्मिक परिपथ अंतर्गत रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंदवा स्थित कर्मदेश्वर मंदिर स्थित तालाब पर शुक्रवार को पंचकोशी मार्ग के प्रथम पड़ाव कर्मदेश्वर तालाब का सर्वांगीण विकास एवं सुंदरीकरण कार्य का विधिवत हवन पूजन के साथ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने भूमि पूजन कर किया। रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बताया कि पर्यटक विभाग द्वारा कुल 486.70 लाख की लागत से होने वाले कार्य जैसे तालाब के चारों तरफ पाथवे, जल निकासी के लिए सीवर की व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, स्टोन कार्य सहित विभिन्न सुंदरीकरण कार्य किया जाएगा। विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि इस तालाब के सुंदरीकरण होने से पंचकोशी यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को इन सारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू, सुधीर वर्मा राजू, मिलन मौर्य, अजीत पटेल, सियाराम पटेल, राजकुमार वर्मा, श्यामबली पटेल, विनोद पटेल, कमलेश पाल, गोविंद दास गुप्ता,पार्षद श्याम भूषण सिंह ,गोपाल नारायण सिंह, चंद्रशेखर,अजय विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad