रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।शिक्षक दिवस पर गोविंदपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में संयोजक प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल की उपस्थिति में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार राय अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी तथा भोलेंद्र प्रताप सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक ने वाराणसी जिले के विभिन्न कॉलेजों से आए शिक्षकों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार राय ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि शिक्षक का दर्जा भगवान से बढ़कर होता है,शिक्षक हमेशा अपने शिष्यों को अंधकार की ओर से उजाला की ओर ले जाने का काम करते हैं। कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों को प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल ने अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत विश्वकर्मा एवं संचालन उमेश कुमार सिंह तथा देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयप्रकाश,उमेश कुमार सिंह,नागेंद्र प्रताप सिंह, गौरव सिंह, कौशलेंद्र,संदीप, राजेश, फूलचंद पटेल, संजय प्रियदर्शी, राजकुमार सहित जिले के सैकड़ों प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment